राजस्थान : मामूली विवाद पर पत्नी पर डाला गर्म तेल, महिला थाने में पति के खिलाफ केस दर्ज

हनुमानगढ़ में एक पति ने अपनी ही पत्नी पर गर्म तेल डालकर जलाने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, भट्टा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने थाने में पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि रुपयों को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद पति ने उसपर गर्म तेल डाल दिया.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला

aajtak.in

  • हनुमानगढ़,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी पर गर्म तेल डाल दिया. शिकायत करने पहुंची घायल महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घायल महिला के तहरीर पर पुलिस ने महिला थाने में मामला दर्ज  कर जांच शुरू कर दी है.

मामला भट्टा कॉलोनी है. यहां की रहने वाली महिला ने थाने में पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि वह घर में खाना बना रहा था. इसी बीच पति से रुपये को लेकर विवाद होने लगा.

Advertisement

इसी दौरान पति ने कढ़ाई का गर्म तेल उसके ऊपर डाल दिया. महिला थाने पहुंची जली महिला की हालत देख पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया. साथ ही घायल महिला का छोटा बच्चा भी है. वह भी अपने मां के साथ ही अस्पताल में है.

मां के साथ अस्पताल में बच्चा

वहीं, घायल महिला की इलाज कर रहे डॉक्टरों भी पशोपेश में हैं. उनका कहना है कि अभी निर्णय नहीं लिया गया है कि इस महिला को बेहतर इलाज के लिए किसी दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाए या यहीं इसका इलाज किया जाए. फिलहाल, महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.  

मामले में सब इंस्पेक्टर संध्या विश्नोई ने बताया, "इब्लीना नाम की एक महिला उनके पास आई थी. उसने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर उसके पति ने उस पर गर्म तेल डाल दिया. इससे उसका चेहरा और एक हाथ जल गया है. साथ ही उसकी आंख में भी गर्म तेल चला गया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पति अर्जुन माली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है." 

Advertisement

( रिपोर्ट- गुलाम नबी )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement