पाली में भीषण हादसा... तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, पति-पत्नी,-बेटे समेत 4 की मौत

राजस्थान के पाली में एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सुमेरपुर के सदर थाना क्षेत्र में ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ. तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

Advertisement
हादसे में चार लोगों की मौत. (Representational image) हादसे में चार लोगों की मौत. (Representational image)

भारत भूषण जोशी

  • पाली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

राजस्थान में पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में आज शुक्रवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा भी शामिल है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब सवा 3 बजे ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर जाखा नगर बाइपास पर हुआ. यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हादसे का कारण कार ड्राइवर का संतुलन खोना बताया जा रहा है, संभवतः नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ. कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी लोग मुंबई से पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के डायलाना कला गांव जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: सिंहाचलम मंदिर हादसा... दीवार ढहने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, जांच में सामने आई ये वजह

हादसा इतना भीषण था कि कार के पीछे से ट्रक में घुसने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पाली में यह हादसा तेज रफ्तार में ड्राइविंग करने और लापरवाही की वजह से होना बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement