जालौर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया, बह गई कार, मच गया हाहाकार

राजस्थान के जालौर में बीते दो-तीन दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जसवंतपुरा और सांचौर सहित कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं. सुंधा माता मंदिर क्षेत्र में झरने बहने लगे हैं. ट्रस्ट और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया

नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)

  • जालौर,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

राजस्थान के जालौर जिले में मानसून जमकर बरस रहा है. बीते दो-तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जिले के कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया है. खासकर जसवंतपुरा, रानीवाड़ा और सांचौर इलाकों में तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश के बाद एक कार भी नाले में बहती हुई नजर आ रही है.

Advertisement

जसवंतपुरा में बुधवार रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. सड़कों पर पानी का तेज बहाव देखा जा रहा है, जो नालों की तरह बह रहा है. बारिश के चलते प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुंधा माता मंदिर क्षेत्र में झरने बहने लगे हैं और चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

भारी बारिश के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सुंधा माता ट्रस्ट ने लोगों से अपील की है कि वो पानी के तेज बहाव के दौरान मंदिर की ओर ना बढ़ें. ट्रस्ट ने किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए सतर्कता बरतने को कहा है.

इधर, रानीवाड़ा और गोलवाड़ा नदी क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण पानी का बहाव तेज हो गया है. छोटी-छोटी नदियां और नाले भी उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश ने जिले भर में चिंता की स्थिति पैदा कर दी है.

Advertisement

सांचौर में तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. खासकर निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से आमजन को नदी-नालों से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है. 

जिले में रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर हैं और संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश और बादल गरजने की चेतावनी जारी की है. इसके तहत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement