राजस्थान से परीक्षा देकर हरियाणा लौट रहे थे दो दोस्त, रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा ICU में भर्ती

अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने हरियाणा से राजस्थान परीक्षा देने आए दो दोस्तों की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ. उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

हिमांशु शर्मा

  • अलवर ,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 25 वर्षीय मोइन खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त इस्ताक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

यह हादसा अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित छठी मील के पास हुआ. दोनों युवक हरियाणा के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गुनडाना गांव के निवासी थे और परीक्षा देने के लिए राजस्थान की लोड्स यूनिवर्सिटी आए थे और घर वापस लौट रहे थे.

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. सदर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक और घायल के परिजनों को दी. परिजनों के अलवर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया गया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर एएसआई विजय कुमार ने बताया कि आरोपी कार चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement