दादी को मारते देख पोता चिल्लाया... लेकिन किराएदार ने उसे भी मौत के घाट उतारा

जयपुर में सोमवार शाम करीब 6 बजे एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रहने वाले किराएदार मनोज बैरवा ने घर की मालकिन 55 वर्षीय प्रेम देवी और उसके पोते 7 वर्षीय गौरव की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने दादी और पोते के शवों को घर में ही बने पानी के टैंक में फेंक दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

राजस्थान के जयपुर में एक किराएदार ने मकान की मालकिन और उसके पोते की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी किराएदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

घटना जयपुर के रघुनाथपूरी इलाके की है. यहां सोमवार शाम करीब 6 बजे एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रहने वाले किराएदार मनोज बैरवा ने घर की मालकिन 55 वर्षीय प्रेम देवी और उसके पोते 7 वर्षीय गौरव की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने दादी और पोते के शवों को घर में ही बने पानी के टैंक में फेंक दिया. 

ये भी पढ़ें- WhatsApp ग्रुप में जोड़ा, फिर किए गंदे कमेंट... पुरानी रंजिश में प्लानिंग के तहत की हत्या

'मकान मालकिन से रोजाना होता रहता था झगड़ा'

इसके बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन तभी पड़ोसियों को भनक लगी और उन्होंने अन्य लोगों के साथ पीछा कर हत्यारे किराएदार को धर दबोचा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सांगानेर थाना पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज बैरवा ने बताया कि मकान मालकिन से उसका रोजाना झगड़ा होता रहता था. 

Advertisement

'दोनों की बॉडी छुपाने के लिए टेंक में डाला'

घटना से पहले भी झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसने शराब पी रखी थी और गुस्से में आकर उसने प्रेम देवी की हत्या कर दी. तभी उसके पोते गौरव ने उसे देख लिया और वह चिल्लाने लगा. तो उसने उसे भी चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. फिर दोनों की बॉडी को छुपाने के लिए टेंक में डाल दिया. अब पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर एफएसएल टीम की मदद से अहम सबूत जुटाए हैं और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement