Dholpur: कट्टे के दम पर घर में घुसकर महिला से गैंगरेप, पति को दी जान से मारने की धमकी

धौलपुर में शादीशुदा महिला के साथ उसी के घर में बदमाशों ने अवैध कट्टा दिखाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तीन नामजद अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के पति ने बताया कि उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले से 30 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि कट्टे के दम पर तीन युवकों ने उसे हवस का शिकार बनाया. पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वो घर अकेली थी. तीनों आरोपी जबरन घर में घुसे और बारी-बारी से उसके साथ गलत काम किया.

फिर जान से मारने की धमकर देकर चले गए. तीनों आरोपियों में एक युवक पहले भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर चुका है. तब महिला ने उस मामले में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 06 नवंबर 2022 की रात 9 बजे वो खेतों से काम कर घर आ रही रही थी और उसका पति पीछे से आ रहा था.

Advertisement

वह किसी वजह से पीछे छूट गया. उसे घर पर अकेला देख आरोपी अपने दो साथियों के उसके घर घुसा और तीनों ने उसे पकड़ लिया. मुंह बंद कर अवैध कट्टे के दम पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. 

केस वापस लेने का बना रहे हैं दबाव 

इसके अलावा पीड़िता के पति ने बताया कि उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. आरोपियों उसे पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में डर-डर कर जी रहा है. पुलिस द्वारा महिला की काउंसलिंग कराई जा रही है. वहीं, इस मामले पर महिला पुलिस थाना की एसएचओ मंजू फौजदार का कहना है कि 30 वर्षीय एक महिला ने अपने ही गांव के तीन युवकों के खिलाफ गैंगरैप का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है. आरोपियों ने अवैध कट्टे के दम पर इस वारदात को अंजाम दिया. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement