राजस्थान: मौज-मस्ती और जेब खर्च के लिए बने बाइक चोर, 26 बाइक के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार

भीलवाड़ा पुलिस ने दो नाबालिग बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की 26 बाइक अलग-अलग जगहों से बरामद की हैं. ये लोग बाइक की मौज-मस्ती और अपना जेब खर्च निकालने के लिए चोरी करते थे. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल सके और कितनी बाइक की चोरी की गई हैं.

Advertisement
बरामद चोरी की गई बाइक बरामद चोरी की गई बाइक

aajtak.in

  • भीलवाड़ा,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने दो नाबालिग बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक के पास से 16 और दूसरे के पास से 10 चोरी की गईं बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने पिछले दो दिनों में कुल 26 चोरी की बाइक बरामद की हैं.

मामला भीम गंज थाना पुलिस का है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लगातार बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थीं. इसके बाद पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ने के लिए टीम बनाई. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

दोनों के पास से 26 बाइक बरामद हुईं

पूछताछ में नाबालिग ने बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसके बताए जगह से 16 बाइक बरामद कर लिया.

पुलिस ने संदेह के आधार पर दो दिन पहले एक और नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. उसके पास से भी पुलिस ने 10 बाइक बरामद कीं. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे बाइक चोरी मौज-मस्ती करने और अपने जेब खर्च निकालने के लिए करते थे.

मामले में और जांच की जा रही है- थाना प्रभारी  

मामले में भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने बताया, "भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने जांच करते हुए एक नाबालिग को डिटेन कर उससे पूछताछ की. उसके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर छिपाई गई चोरी की 16 बाइक बरामद हुईं."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, "पुलिस ने दो दिन पहले भी एक नाबालिग को डिटेन किया था. उससे भी पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की हैं. साथ ही इस मामले में और जांच की जा रही है. पता किया जा रहा है कि इससे पहले दोनों ने कितनी और चोरियां की हैं."

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement