सड़क पर चलती कार में उठी आग की लपटें, छलांग लगाकर 4 लोगों ने बचाई जान

Jaipur NEws: होटल व्यवसायी सुनील शर्मा अपने भतीजे वैभव और होटल कर्मचारी शक्ति और साहिल के साथ मालवीयनगर होटल से निकले थे. तभी ओटीएस चौराहे पर कार से आग की चिंगारी उठी और आग लग गई.

Advertisement
बीच सड़क धधकी कार. बीच सड़क धधकी कार.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

राजस्थान के जयपुर में सड़क पर चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का यंत्र से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़क उठी और कार जलकर राख हो गई. बीच सड़क कार पर धधकी आग से लंबा जाम लग गया लेकिन वाहन चालकों ने कार सवार लोगों की मदद कर मानवता का परिचित दिया. 

Advertisement

घटना जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित ओटीएस चौराहे की हैं, जहां बीती रात एक कार में सवार होकर चार लोग जा रहे थे, तभी एकाएक रेड लाइट हो जाने के बाद कार के ब्रेक लगाए तभी चिंगारी उठने लगी. थोड़ी देर बाद कार से धुआं उठने लगा और आग की लपटें देख कार सवार घबरा गए लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूद गए. तब तक कार विकराल रूप ले चुकी थी और धू-धू कर जलने लगी. 

जानकारी के अनुसार, होटल व्यवसायी सुनील शर्मा गुरुवार देर रात अपने भतीजे वैभव और होटल कर्मचारी शक्ति और साहिल के साथ मालवीय नगर होटल से निकले थे. तभी ओटीएस चौराहे पर कार से  आग की चिंगारी उठी और आग लग गई. जिसके बाद चारों ने अपनी जान बचाते हुए एक-एक कर कार से छलांग लगा खुद की जान बचाई. चौराहे पर मौजूद ट्रेफिक पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement