भिवाड़ी में फैक्ट्री गार्ड की हत्या का खुलासा... मेवात गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी के चोपानकी क्षेत्र में फैक्ट्री लूटपाट के दौरान गार्ड नरेंद्र बहादुर की हत्या के मामले में पुलिस ने मेवात गैंग के सरगना अकरम समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसकर चाकू से गार्ड पर हमला किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से हथियार और उपकरण बरामद किए.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

राजस्थान के भिवाड़ी में चोपानकी थाना क्षेत्र में 6 जनवरी की रात औद्योगिक इकाई में लूटपाट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गार्ड नरेंद्र बहादुर की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मेवात गैंग के सरगना सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

भिवाड़ी के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि 6 जनवरी की रात भिवाड़ी के चोपानकी इलाके में स्थित एक औद्योगिक इकाई में लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले नरेंद्र बहादुर पर चाकू से हमला कर दिया. नरेंद्र कंपनी में गार्ड था. वह रात को खाना बना रहा था. इसी दौरान 5 से 6 बदमाश कंपनी की दीवार फांदकर घुसे और लूटपाट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- भिवाड़ी में बदमाशों का तांडव, बंदूक के दम पर ज्वेलरी शॉप को लूटा, मालिक की गोली मारकर हत्या- Video

फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस बदमाश तक पहुंची. इस मामले में पुलिस ने किशनगढ़ बास के डोगरा गांव निवासी 24 वर्षीय अकरम, उत्तर प्रदेश निवासी मनोज उर्फ ​​राजू, मेवात नूंह जिले निवासी 22 वर्षीय अरुण, बिहार निवासी दीपक, उत्तर प्रदेश के बस्ती निवासी राहुल और बिहार निवासी आशु को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना अकरम है. अकरम के खिलाफ भिवाड़ी में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य बदमाशों के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं. ये लोग लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. अब तक ये लोग कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. अकरम ने अपना गिरोह बना रखा था. इसमें उसने युवकों को भर्ती किया और इसके बाद ये लोग फैक्ट्री में लूटपाट करने लगे.

लूट से पहले ये वारदात की योजना बनाकर मौके की रेकी करते और फिर पूरी वारदात को अंजाम देते. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट में इस्तेमाल किए गए तीन चाकू, लोहे का कटर, लोहे का चूल्हा-पाना और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. इनसे कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है. इसलिए सभी से पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement