Rajasthan: एक साल से नाबालिग का कर रहा था देह शोषण, परिजनों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार 

राजस्थान में हनुमानगढ़ की महिला थाना पुलिस ने एक नाबालिग का देह शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वह पीड़िता के परिवार का ही सदस्य है. पहले पंचायत में उसे समझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. 

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आया देह शोषण का आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आया देह शोषण का आरोपी.

गुलाम नबी

  • हनुमानगढ़ ,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक का देह शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ परिजनों ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया है. 

महिला थाना प्रभारी कविता पनिया के अनुसार, 9 अप्रैल को एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वार्ड 8, फतेहगढ़ खिलेरी बास का रहने वाला अनिल मेघवाल अगस्त 2023 से उसकी नाबालिग पुत्री का देह शोषण कर रहा था. इस साल छह अप्रैल को भी अनिल मेघवाल ने उसकी पुत्री के साथ गलत कार्य किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- चाकू की नोंक पर बेटी को रखा, फिर महिला से दो लोगों ने किया गैंगरेप

इसके बाद परिजनों ने पुलिस ने मामले की शिकायत की थी. थाना प्रभारी के अनुसार, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी अनिल मेघवाल को राउंडअप कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. 

शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया 

मामले में महिला थाना की सीआई कविता पूनिया ने बताया कि आरोपी पीड़िता के परिवार में से ही कोई सदस्य है. वह बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की का देह शोषण कर रहा था. इस बात को पीड़िता ने अपने परिवारजनों को बताया. 

पहले उनकी कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन अनिल पर इसका असर नहीं हुआ. और लगातार नाबालिग का देह शोषण करने की शिकायत आखिरकार पीड़िता के परिवार ने पुलिस से की और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement