भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, नदी पार करते वक्त बह गए बुजुर्ग, VIDEO वायरल

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. बनास नदी को पार करते वक्त एक बुजुर्ग पानी के तेज बहाव में बह गए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों से दूर रहें और जान जोखिम में डालने से बचें.

Advertisement
नदी पार करते वक्त बह गए बुजुर्ग नदी पार करते वक्त बह गए बुजुर्ग

हिमांशु शर्मा

  • भीलवाड़ा,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के बीच भीलवाड़ा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. चोहली गांव के पास बनास नदी पार करने की कोशिश में एक 60 साल के बुजुर्ग की जान चली गई. 

मृतक की पहचान खाखुदा गांव के रहने वाले शंकर लाल के रूप में हुई है. यह घटना उस समय हुई जब शंकर लाल चोहली से रामगढ़ की ओर जा रहे थे और उन्होंने नदी के पुलिया को पैदल पार करने की कोशिश की.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बनास नदी की पुलिया पर करीब चार फीट तक पानी बह रहा था. वहां मौजूद लोगों ने शंकर लाल को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया. 

जैसे ही वह पुलिया पर चढ़े, तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में बह गए. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वह बहते-बहते एक पेड़ को पकड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही पलों में तेज धारा उन्हें बहा ले जाती है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की मदद से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. यह हादसा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान जलप्रवाह वाले इलाकों से दूर रहें और किसी भी जोखिम भरे प्रयास से बचें. खासकर पुलिया या नदी पार करने की कोशिश न करें जब तक स्थिति पूरी तरह सुरक्षित न हो. ऐसे हादसे पूरे प्रदेश में बढ़ती बारिश के साथ लगातार सामने आ रहे हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement