धौलपुर: तेज रफ्तार वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, पांच लोग गाड़ी के नीचे दबे, तीन की मौत, दो घायल

धौलपुर के बाड़ी रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने लकड़ी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी रोड पर रविवार देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें बैठे पांच लोग दब गए. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement

इस हादसे में 40 वर्षीय मनोज जाटव और 23 वर्षीय अर्जुन जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल हुए 50 वर्षीय भूरी सिंह ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य दो घायल 42 वर्षीय बिरखा जाटव और 40 वर्षीय कल्ला ठाकुर का इलाज जारी है. कल्ला की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर 

सदर थाना एसएचओ रामनरेश मीणा ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. घटना से मृतकों के परिजनों में मातम छा गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की शीघ्र पहचान कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हादसे में तीन लोगों की मौत, पुलिस जांच शुरू की

Advertisement

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग बाड़ी इलाके से लकड़ी लेकर मनिया जा रहे थे. तभी बाड़ी रोड पर लाइन के पुरा के पास अज्ञात वाहन ने ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो से आरोपी तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement