राजस्थान के धौलपुर में खनन माफियाओं का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दबिश के दौरान लगातार पुलिस पर हमले हो रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना इलाके के रजईपुरा गांव का है. गुरुवार को खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची SIT टीम पर हमला कर दिया गया. इस दौरान एसआइटी की टीम क्षतिग्रस्त गाड़ी को छोड़कर जान बचाते हुए भाग निकली.
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला पुलिस टीम के साथ रजईपुरा गांव पहुंचे, लेकिन तब तक खनन माफिया फरार हो गए. पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने गांव में दबिश देकर एक महिला समेत 5 लोगों को राउंडअप किया है. इसके साथ ही मौके से 3 ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और एक बाइक भी जब्त की.
इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि सदर थाना इलाके के गांव रजईपुरा में SIT टीम खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी, तभी टीम पर माफिया ने हमला कर दिया. टीम को देख कुछ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने खनन माफिया के साथ मिलकर पथराव कर दिया. इस घटना में टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
हमले के दौरान खनिज विभाग, वन विभाग और पुलिस के जवानों ने छिपकर जान बचाई और मौके से भाग निकले. मामले की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. पुलिस की टीम ने तीन ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और एक बाइक कब्जे में ली है. पुलिस उप अधीक्षक का कहना है कि खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. एसआईटी टीम पर हमला करने वाले खनन माफिया समेत ग्रामीणों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
बीती रात बजरी माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग
धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके के ओढ़ेला रोड पर बीती देर रात बजरी माफियाओं और पुलिस का आमना-सामना हो गया. पुलिस को देख बजरी माफियाओं ने बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को दौड़ाते हुए ताबतोड़ फायरिंग कर दी.
माफिया द्वारा की गई फायरिंग में ओढ़ेला चौकी प्रभारी अशोक सिकरवार बाल बच गए. उन्होंने पुलिस बल के साथ बजरी माफियाओं का पीछा किया और जवाबी फायरिंग कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के टायर फोड़ दिए.
जिले में खनन माफिया बेखौफ, नहीं रहा पुलिस का डर
धौलपुर जिले में खनन माफिया बेखौफ हैं. माफियाओं को अब पुलिस का भी डर नहीं रहा है. दो जनवरी की रात बजरी माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला की गाड़ी को टक्कर मारकर फायरिंग की थी.
पुलिस उप अधीक्षक पर बजरी माफिया द्वारा किए गए हमले के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने जिलेभर में बदमाशों और अवैध खनन माफिया के खिलाफ अभियान शुरू किया. 4 जनवरी को तीन थानों की पुलिस ने नाकाबंदी कर करीब 150 से अधिक दुपहिया वाहनों के साथ फोर व्हीलर, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया.
उमेश मिश्रा