8 साल छोटे देवर के प्रेम में पड़ी भाभी, शादी का दबाव बनाने पर हुआ मर्डर

भीलवाड़ा में हुई शादीशुदा महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महिला के रिश्ते में लगने वाले देवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के अपने 8 साल छोटे देवर के साथ अवैध संबंध थे. वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

aajtak.in

  • भीलवाड़ा ,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक महिला की हत्या के केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में शादीशुदा महिला के रिश्ते में लगने वाले देवर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला के अवैध संबंध थे और वह अपने देवर पर शादी का दबाव बना रही थी. भाभी से छुटकारा पाने के लिए देवर ने इस हत्या को अंजाम दिया था. 

Advertisement

बता दें, मृतक महिला रायपुर थाना क्षेत्र से मदनपुर गांव अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने आई थी. वह 23 मई मंगलवार को अचनाक गायब हो गई थी. अगले दिन झाड़ियों में उसका शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. शुरुआती जांच में पुलिस इसे लूटपाट के इरादे से की गई हत्या मानकर चल रही थी. मगर, जैसे-जैसे जांच बढ़ती गई, कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. मृतक महिला नैना कंवर के दो बच्चे हैं और उसका पति मुंबई में नौकरी करता है.  

देवर भाभी के बन गए थे अवैध संबंध 

मांडल पुलिस उप अधीक्षक कन्हैया लाल ने बताया कि 24 मई को बागोर थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव के बाहर  झाड़ियों में 28 साल की शादीशुदा नैना कवर का शव खून से लथपथ पड़ा मिला था. उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस को मौके पर विवाहिता के साथ मारपीट करने के सबूत और मोटरसाइकिल के निशान भी मिले थे.

Advertisement

पुलिस की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ था कि 23 मई की रात महिला किसी से फोन पर बात करते हुए घर से निकली थी. सुबह तक उसका पता नहीं चला पाया था. फोन कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने महिला के रिश्ते में देवर लगने वाले दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.

बताया कि मैना कंवर का पति मुंबई में काम करता है. उसके दो बच्चे अपने ननिहाल में रहते हैं. तीन साल पहले उसका नैना कंवर से संपर्क हो गया था और दोनों के बीच लगातार अवैध संबंध बन गए थे.

पुलिस ने आरोपी देवर को किया गिरफ्तार

दीपक उम्र में नैना से 8 साल छोटा था. मगर, नैना कंवर लंबे समय से उस पर शादी का दबाव बना रही थी. इस बात को लेकर 23 मई की रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद दीपक ने गला रेतकर उसकी हत्या की और शव को फेंक कर चला गया था. पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. 

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement