अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिनान टोल प्लाजा पर देर रात हथियारबंद बदमाशों का कहर देखने को मिला. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बीती रात करीब पांच हथियारबंद बदमाश टोल प्लाजा पर पहुंचे. उनके हाथों में डंडे और हथियार थे.
बदमाश टोल प्लाजा पर आते ही टोलकर्मियों से मारपीट करने लगे. जान बचाने के लिए दो टोलकर्मी वहां से भाग गए. लेकिन केबिन के अंदर मौजूद दो टोलकर्मी बदमाशों की मारपीट का शिकार हो गए और घायल हो गए.
बदमाशों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़
इतना ही नहीं, बदमाशों ने टोल बूथ के केबिन के शीशे और कुर्सियां तोड़ डालीं. एक टोल के बूम को भी नुकसान पहुंचाया. इस बीच कई वाहन बिना टोल दिए ही निकल गए.
घटना की सूचना मिलते ही टोल कंपनी ईगल इंप्रा इंडिया लिमिटेड के जीएम रोहित शिंदे मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
पुलिस के मुताबिक, बदमाश टोल प्लाजा के पास बने अंडरपास में वाहन खड़ा कर पैदल ही प्लाजा पर पहुंचे थे. घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश कैसे टोलकर्मियों से मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हिमांशु शर्मा