दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, तीन की मौत, 24 घायल

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर विराटनगर क्षेत्र के भाबरु थाना इलाके में रोडवेज बस और ट्रेलर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे में 24 यात्री घायल हुए हैं. चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ बताया जा रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

हिमांशु शर्मा

  • अलवर ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

राजस्थान के विराटनगर क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. भाबरु थाना इलाके में हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रेलर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक सवारियां घायल हो गईं.

हादसा आतेला पुलिया के पास हुआ, जब हरियाणा रोडवेज की बस सवारियों को लेकर जयपुर जा रही थी. तेज गति से चल रही बस अचानक आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement

हरियाणा रोडवेज और ट्रेलर की हुई टक्कर 

इस हादसे में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की शाकिरा, बिहार के बेगूसराय की रजिया खातून और सुनील जैन की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में कई की हालत गंभीर है. चार लोगों को जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है.

हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया.

तीन सवारियोंकी मौके पर ही मौत

एएसपी वैभव कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं. शुरुआती जांच में ओवरटेक के दौरान हादसा होना सामने आया है. क्रेन की मदद से बस को साइड में कर यातायात बहाल किया गया. मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement