Rajasthan: पानी की टंकी में पड़ा मिला डेढ़ साल के मासूम का शव, पुलिस को सूचना देने से पहले दफनाया

Kota News: कोटा में घर की छत पर रखी 500 लीटर की पानी की टंकी में डेढ़ साल के मासूम बच्चा का शव मिला. परिजनों पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
छत पर पानी की टंकी में मिला बच्चे का शव (फोटो- आजतक) छत पर पानी की टंकी में मिला बच्चे का शव (फोटो- आजतक)

संजय वर्मा

  • कोटा ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • पानी की टंकी में मिला बच्चे का शव
  • पुलिस को सूचना दिए बिना दफनाया

राजस्थान के कोटा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर संदिग्ध अवस्था में डेढ़ साल के मासूम की जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है. मासूम का शव सोमवार रात छत पर रखी पानी की 500 लीटर की टंकी में पड़ा मिला और टंकी का ढक्कन बंद था. पता चलते ही परिजनों ने मासूम के शव को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

परिजनों इस घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की और शव को दफना दिया. मंगलवार को मृतक बच्चे के पिता इमरान ने आईजी को ज्ञापन दिया और मामले की जांच के लिए गुहार लगाई, लेकिन किसी पर हत्या का शक नहीं जताया. 

इमरान ने बताया कि करबला इलाके उसके 9 भाइयों का परिवार है. दो भाई एक मकान में रहते हैं, 7 भाई सामने वाले मकान में रहते हैं. जबकि 2 भाई अलग रहते हैं. सोमवार को उसकी पत्नी शाम 5 बजे सामने वाले मकान में बच्चे को लेकर गई थी. साढ़े 5 बजे वो किचन में खाना बनाने लगी थी और बच्चा खेलने लगा. उसी दौरान कुछ देर बाद उनका बेटा अबीर गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो छत पर पानी की टंकियों में नजर मारी गई, तभी बच्चा पानी में डूबा हुआ नजर आया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

Advertisement

बच्चे के पिता ने बताया, मकान की दूसरी मंजिल पर पानी की तीन टंकिया रखी हुई हैं, जिसमें शाम साढ़े सात बजे बेटे का शव बरामद हुआ. वहीं, मृतक के नाना सईद ने बताया टंकी में पानी भरा हुआ था. गर्मी तेज होने कारण पानी गर्म था. बच्चा घुटनों के बल चलता है, इसलिए वह दो मंजिल की सीढ़ियों पर कैसे चढ़ा होगा? कैसे पानी की टंकी में गया होगा? टंकी की ऊंचाई करीब साढ़े तीन फीट है. ऊपर से ढक्कन भी लगा हुआ था. ये सब हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं.

टीआई हंसराज ने बताया, सोमवार शाम को साढ़े 6 बजे के आसपास की घटना बताई गई है. परिजनों ने कार्रवाई नहीं चाहने के संबंध में लिखित में ज्ञापन दिया है. मासूम की पानी में डूबने से मौत होना बताया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement