राजस्थान के दौसा जिले में नेशनल हाइवे-21 पर RTO कार्यालय के पास शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में हरियाणा नंबर की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल है. हालांकि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, प्राथमिक जांच में सभी मृतक रोहतक हरियाणा के बताए जा रहे हैं और सभी कार से जयपुर जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान चल रहा था. आरटीओ दस्ते ने एक झारखंड नंबर के ट्रक को रोका था, तभी पीछे से आ रही कार ट्रक में जा घुसी. सूचना मिलते ही डीएसपी रवि शर्मा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने झारखंड नंबर के ट्रक को जब्त कर लिया है और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: दौसा में पैसे को लेकर हुआ विवाद, चाकू मारकर शख्स को उतार दिया मौत के घाट
पुलिस ने जब की ट्रक
पुलिस ने बताया कि दौसा जिले में नेशनल हाइवे-21 पर बड़ा हादसा हो गया. जहां एक कार ट्रक में जा घुसी. जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब परिवहन विभाग की तरफ से आरटीओ कार्यालय के पास चेकिंग की जा रही थी. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. शवों की पहचान की जा रही है. साथ ही हादसे की वजहों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
संदीप मीणा