Jaipur: शराब और रफ्तार का कॉकटेल...युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

जयपुर में बीच सड़क पर चलती कार में खतरनाक स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 2 युवक सरपट दौड़ती कार में कलाबाजियां करते हुए देखे जा सकते हैं. यही नहीं इसमें एक युवक कार को ड्राइव भी कर रहा था, लेकिन वो हाथों से स्टेयरिंग छोड़ गेट के बाहर स्टंट दिखाने लगा. जब कार अनियंत्रित होने लगी.

Advertisement
शराब के नशे में स्टंटबाजी. शराब के नशे में स्टंटबाजी.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

दिल्ली के बाद अब जयपुर में भी बीच सड़क पर चलती कार में खतरनाक स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 2 युवक सरपट दौड़ती कार में कलाबाजियां करते हुए देखे जा सकते हैं. यही नहीं इसमें एक युवक कार को ड्राइव भी कर रहा था, लेकिन वो हाथों से स्टेयरिंग छोड़ गेट के बाहर स्टंट दिखाने लगा. 

Advertisement

जब कार अनियंत्रित होने लगी, तब युवकों का खुमार उतरा और कार को लेकर भाग खड़े हुए. लेकिन उससे पहले उस कार के पीछे चल रहे एक अन्य कार सवार ने युवकों की हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

ये भी पढ़ें- Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए SUV कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर किए स्टंट, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

राजस्थान हाई कोर्ट के बाहर खतरनाक स्टंट

पूरी घटना शुक्रवार रात जयपुर के राजस्थान विधानसभा रोड की है. यहां स्टेचू सर्किल से विधानसभा की ओर जा रहे कार सवार युवकों ने राजस्थान हाई कोर्ट के बाहर खतरनाक स्टंट दिखाएं. इसमें एक युवक चलती कार की गेट खोलकर हुड़दंग मचाने लगा. इसके बाद उसका साथी जो कार चला रहा था उसने भी गाड़ी की गेट खोली और स्टंट दिखाने लगा. 

Advertisement

आउट ऑफ कंट्रोल होकर कार फुटपाथ की ओर जाने लगी

इस दौरान कार आउट ऑफ कंट्रोल होकर फुटपाथ की ओर जाने लगी. लेकिन उससे पहले ही स्टंटबाजों ने गाड़ी को संभाल लिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे. शराब और रफ्तार के कॉकटेल में ऐसी हरकत कर रहे थे. हालांकि, वीडियो में युवकों का चेहरा और गाडी की नंबर प्लेट साफ नहीं दिख रही है, जिसकी वजह से यातायात पुलिस अभी तक कोई एक्शन नहीं ले सकी है. फिर भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस कार सवार युवकों की तलाश में जुटी हैं.

देखें वीडियो...

वहीं, जिस सड़क पर युवकों ने यह खतरनाक स्टंट किया है, उससे 50 मीटर की दुरी पर अशोकनगर पुलिस थाना और ज्योतिनगर पुलिस थाना पड़ता है. यही नहीं 100 मीटर की दुरी पर तो राजस्थान पुलिस मुख्यालय भी है. लेकिन फिर भी युवकों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं रखी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement