राजस्थान: आत्महत्या या हत्या ! लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े का शव मिलने के बाद मची सनसनी

राजस्थान के हनुमानगढ़ में लिव इन में रहने वाले कपल की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना जिले के ढाबा गांव की है. शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि राजू ने आत्महत्या की है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उसने सुमन की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाई या दोनों ने आत्महत्या का फैसला मिलकर किया.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

गुलाम नबी

  • हनुमानगढ़,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ में शनिवार को लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े का शव मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. मृतक पुरुष और महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और अपने घर में मृत पाए गए.

यह मामला जिले के ढाबा गांव का है, जहां पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि एक घर में दो लोगों के शव पड़े हुए हैं. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 45 साल के राजू को कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया, जबकि 35 साल की महिला सुमन जमीन पर मृत पाई गई. पुलिस फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया, 'शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि राजू ने आत्महत्या की है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उसने सुमन की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाई या दोनों ने आत्महत्या का फैसला मिलकर किया. यह भी आशंका है कि सुमन ने ज़हर खाया हो.'

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली. घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह तय नहीं हो पा रहा है कि दोनों की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी. साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा सके.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, राजू और सुमन पिछले कुछ समय से एक साथ रह रहे थे. हालांकि, उनके संबंधों को लेकर कुछ विवाद भी थे, जिसे लेकर कई बार आसपास के लोगों ने बहस होते देखी थी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement