राजस्थान के जोधपुर में रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में बच्चे का शव मिला है. पुलिस ने शव की शिनाख्त मांगीलाल के बेटे स्वरूप भील के रूप में की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
मामले में ओसियां के डीवाईएसपी नूर मोहम्मद ने बताया कि मांगीलाल का 6 साल का बेटा सोमवार को स्कूल से आने के बाद खेलने निकल गया था. वह घर के बाहर खेलते-खेलते ही कहीं चला गया. परिजनों ने आस-पास ढूंढा. मगर, वह नहीं मिला. देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने ओसियां थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
घर से 500 मीटर की दूरी पर है रिजॉर्ट
इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश करने के लिए टीम बनाई. इस दौरान मंगलवार रात 8 बजे के आस-पास ओसिया के एक रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में एक बच्चे की लाश पड़ी मिली. इसके बाद परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव को स्विमिंग पूल से निकालने से मना कर दिया.
इसके बाद परिजनों ने कहा रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में शव मिला है. रिजॉर्ट के मालिक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्जकर मामला जांच की जाए. इस पर सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया गया.
नूर मोहम्मद ने आगे बताया कि रिजॉर्ट में रिनोवेशन के चलते टूरिस्ट की आवाजाही बंद है. यह जगह मांगीलाल के घर से 500 मीटर की दूरी पर है.
अशोक शर्मा