कोटा के ग्रामीण क्षेत्र निमोदा हरि जी गांव के पास चंबल नदी में सोमवार को बहे छह लोगों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों की पहचान आशु और उसके जीजा पांचू लाल के रूप में हुई है. चार अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है.
एसडीआरएफ कंपनी कमांडर एकता हाडा ने जानकारी दी कि कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है. नदी का बहाव कम होने के कारण जवानों को रेस्क्यू में ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है.
नदी में डूबने से जीजा-साले की मौत
18 वर्षीय आशु का शव घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रोटेदा मंडावर की पुलिया के पास मिला, जबकि उसके जीजा पांचू लाल का शव वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे मिला. आशु के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं. आशु कैथून थाना क्षेत्र के चैनपुरा इलाके का रहने वाला था. थानाधिकारी पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम परिजनों की मौजूदगी में करवाया गया और फिर शव सौंप दिए गए.
चार अन्य लोगों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ
चंबल नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ने के कारण ये हादसा हुआ था. सभी छह लोग पानी के बहाव में बह गए थे. अब तक दो शव मिलने के बाद राहत व बचाव कार्य में लगी टीमों ने रेस्क्यू तेज कर दिया है. ग्रामीणों की मदद और पुलिस की निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी के आसपास सावधानी बरतें.
चेतन गुर्जर