Jaipur: 17 हजार रुपये के लिए जीजा ने की साले की बेरहमी से हत्या, बहन ने भी लाठी-डंडों से पीटा, चार गिरफ्तार

जयपुर के भांकरोटा में ₹17 हजार के विवाद में जीजा ने साले को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. पहले कार से टक्कर मारी, फिर लाठी-डंडों से हमला किया. मृतक की बहन भी हमले में शामिल थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में महज ₹17 हजार के लिए दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ. जीजा ने अपनी पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर साले की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

रविवार शाम गोवर्धन अपनी बाइक से निकला था, तभी उसके जीजा रामलाल ने कार से पीछा कर टक्कर मार दी. गोवर्धन जान बचाकर भागने लगा, लेकिन आरोपी रामलाल, उसकी पत्नी मोनिका, देवर सुवालाल और कजोड़ ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई.

Advertisement

जीजा ने की साले की हत्या 

इस घटना में गोवर्धन की बहन मोनिका भी शामिल थी. हत्या के बाद आरोपी मौके पर कार छोड़कर भाग निकले. पुलिस को छोड़ी गई कार से अहम सुराग मिले.

हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गोवर्धन और उसके जीजा-बहन के बीच 30 हजार रुपये को लेकर विवाद था. गोवर्धन 13 हजार चुका चुका था, लेकिन बचे ₹17 हजार के कारण विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी जान ले ली गई. पुलिस ने जीजा-पत्नी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की गहन जांच चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement