Jaipur: गुलेल लेकर लूट करने निकले थे झपट्टामार, अकेली महिला ने दिखाई बहादुरी तो हो गए नौ-दो ग्यारह

Rajasthan News: पहले बाइक सवार 3 बदमाशों ने झपट्टा मार महिला के गले में हाथ डाला लेकिन महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए चलती बाइक से एक बदमाश को सड़क पर औंधे मुंह धड़ाम कर दिया. काफी देर तक झड़प के बाद जब बदमाश सफल नहीं हुआ तो बाकी साथियों की मदद से गुलेल से महिला पर हमला कर वारदात में सफल हो गया.

Advertisement
घटना के सीसीटीवी फुटेज. घटना के सीसीटीवी फुटेज.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

राजस्थान के जयपुर में बावरिया गैंग के तीन बदमाशों ने अकेला देख एक नारी को घेर क्या लिया, उसने बदमाशों को छठी का दूध याद दिला दिया. पहले बाइक सवार 3 बदमाशों ने झपट्टा मार महिला के गले में हाथ डाला लेकिन महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए चलती बाइक से एक बदमाश को सड़क पर औंधे मुंह धड़ाम कर दिया. काफी देर तक झड़प के बाद जब बदमाश सफल नहीं हुआ तो बाकी साथियों की मदद से गुलेल से महिला पर हमला कर वारदात में सफल हो गया.

Advertisement

घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके के भृगु पथ की है. जहां गुरुवार तड़के करीब 5.30 बजे सोनू मीणा नाम की महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी. तभी उसके सामने बाइक सवार 3 बदमाश आ धमके.

इसमें से एक बदमाश बाइक दौड़ा रहा था तो दूसरा हाथ में बाल्टी लिए योजना के तहत प्लानिंग में लगा था लेकिन उसके पीछे तीसरा बदमाश ने टारगेट करते हुए महिला के गले पर झपट्टा मारा. इतने में महिला सोनू मीणा ने मंजरा भांपते हुए अकेले ही तीसरे बंदे को पकड़ बाइक से नीचे पटक दिया. 

इसके बाद काफी देर तक सोनू और झपट्टामार के बीच झड़प हुई. इसी बीच सोनू के गले की गोल्ड चेन सड़क पर गिर गई और जब बदमाश उसे लेने में सफल नहीं हुआ तो आखिर में उसने सोनू पर गुलेल से वार कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया. 

Advertisement

घटना के बाद पीड़िता सोनू मीणा ने मानसरोवर थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, तीनों बदमाश बावरिया गिरोह से जुड़े हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का आधार पर पहचान कर हिरासत में ले लिया हैं. इसमें से एक बदमाश सप्ताहभर पहले से जेल से छुटकर आया था, जिनसे पुलिस पर पूछताछ कर रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement