राजस्थान: भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत

भीलवाड़ा में आरटीओ रोड पर एक निजी कॉम्प्लेक्स से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक लिफ्ट में फंसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को लिफ्ट से निकाला. मगर, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के विजय सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement
इसी परिसर में हुआ हादसा. इसी परिसर में हुआ हादसा.

प्रमोद तिवारी

  • भीलवाड़ा ,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में दर्दनाक हादसा हुआ. एक निजी परिसर की लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत हो गई. युवक कॉम्प्लेक्स के व्यापारी का ड्राइवर था. जिले में लिफ्ट में फंसकर मौत की 1 साल में ये दूसरी घटना है. इससे पहले करेड़ा में कपड़ा व्यापारी की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई थी.

प्रताप नगर थाना प्रभारी महावीर मीणा ने बताया कि आरटीओ रोड पर एक निजी कॉम्प्लेक्स से सूचना मिली कि एक युवक लिफ्ट में फंसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को लिफ्ट से निकाला. मगर, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के विजय सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement

लिफ्ट के चैनल के पास खड़ा था युवक

थानाधिकारी ने ये भी बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लिफ्ट नीचे की ओर आ रही थी. युवक लिफ्ट के चैनल के पास खड़ा था. ऐसी संभावना है कि उसने कान में हेडफोन लगा रखा था. इसलिए उसको लिफ्ट की आवाज नहीं आई. लिफ्ट के पीछे की तरफ का हिस्सा खुला था. लिफ्ट ऊपर से आकर उसकी गर्दन पर गिर गई. युवक के गैलरी में झांकने की संभावना है. 

नोएडा में हाईराइज सोसाइटी में अटकी लिफ्ट

बीते दिन यूपी के नोएडा से चेरी काउंटी सोसाइटी से लिफ्ट हादसे से जुड़ा मामला सामने आया था. यहां करीब 20 मिनट तक लिफ्ट फंसी रही. इसमें एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग थे. इन लोगों को मेंटेनेंस टीम और सुरक्षा कर्मियों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला.

दरअसल, शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसाइटी में लिफ्ट अटक गई. इसमें एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग थे. ये लोग बी-3 टावर में लगी लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे. अचानक झटका लगने के बाद लिफ्ट रुक गई और 2 फ्लोर के बीच में रुक गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement