राजस्थान के जोधपुर में एक महिला और दो युवको ने एक सरकारी स्कूल के टीचर को किडनैप कर 50 लाख रुपये मांगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक टीचर की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक महिला से हुई थी. महिला ने टीचर को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे 1 लाख 80 हजार रुपये ले लिए. जब युवक ने अपने रुपये ए मांगे तो महिला ने उसे बुलाया और उसके साथ मारपीट कर किडनैप कर 50 लाख की फिरौती मांगी.
इस मामले पर महामंदिर SHO हरीश सोलंकी ने बताया की नागौर के रोल गांव निवासी कैलाश सांगवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर किरण विश्नोई नाम की महिला से हुई थी. दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. किरण ने कैलाश से कुछ रुपये उधार मांगे. लेकिन महिला ने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
कुछ देर बाद महिला ने फोन कर अपने दो साथियों को बुला लिया और सिर पर पिस्टल तान कर युवक को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने और बलात्कार की धमकी देकर पैसों की डिमांड करने लगे.
डर के चलते कैलाश ने 1 लाख रुपये महिला के अकाउंट में डलवा दिए. इसके बाद उन्होंने 50 लाख की मांग की रखी. साथ ही धमकी दी गई कि वह उसे झूठे यौन शोषण के मुकदमे में फंसा देगी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
अशोक शर्मा