Rajasthan: काला जादू या कुछ और… घर में कहीं भी लग जाती है आग, एक महीने में 3 मौतें, दहशत में ग्रामीण 

राजस्थान के चूरू जिले में एक घर में पिछले एक महीने में 3 मौतें हुई हैं. इसके बाद उसी घर में कभी भी, कहीं भी आग लग जा रही है. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. वहीं, गांव के लोग भी दहशत में जी रहे हैं. किसी का कहना है कि यह काला जादू है, तो कोई तंत्र-मंत्र की बात कर रहा है. मगर, आग लगने की घटना का सही कारण किसी को भी नहीं पता. 

Advertisement
घर में रखे सामान में कहीं भी, कभी भी आग लग जा रही है. घर में रखे सामान में कहीं भी, कभी भी आग लग जा रही है.

विजय चौहान

  • चूरू,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

राजस्थान के चूरू जिले की सादुलपुर तहसील में एक गांव हैं भैंसली. यहां के एक घर में पिछले 6 दिनों से लगातार रहस्यमय तरीके से आग लग रही है. इस घटना को लेकर परिवार जहां सदमे में है. वहीं, गांव के लोगों में काले जादू जैसी चीज को लेकर दहशत है. इतना ही नहीं इस घर में एक के बाद एक एक ही महीने में तीन मौतें भी हो चुकी हैं, जिसने रहस्य को और गहरा कर दिया है. आग लगने की घटना का अवलोकन करने पुलिस भी आई थी, लेकिन आग लगने के कारण का पता नहीं लगा पाए.

Advertisement

कोई इसे काला जादू मान रहा है, तो कोई कुछ और. हालात यह है कि ग्रामीणों को यहां पर पहरा देना पड़ रहा है. भेंसली गांव के ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गांव के भूपसिंह के घर पिछले महीने की 1 तारीख को दादी की मौत हुई थी. इसके 13 दिन बीतने के साथ ही छोटे लड़के की और फिर 13 दिन बाद 28 फरवरी को बड़े लड़के की भी मौत हो गई. सभी को एक बार उल्टी हुई और जान चली गई. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, राज्य कर्मचारियों के DA में चार फीसदी की बढ़ोतरी

ग्रामीण दे रहे हैं पहरा, फिर भी पता नहीं कैसे लग रही आग 

अब पिछले 6 दिनों से घर में कहीं भी अभी भी आग लग जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि भूपसिंह के घर में बेडरूम, रसोई, कमरों, पशुओं के चारे, नोहरे, संदूक, कपड़ों में भी आग लग रही है. रात को भी अचानक आग लग जाने की वजह से गांव के दर्जनों लोग पहरे पर रहते हैं, लेकिन फिर भी आग लग जाती है.

Advertisement

एक महीने में परिवार में हुई 3 मौतें, दहशत में रह रहे ग्रामीण 

ग्रामीणों ने बताया कि भूपसिंह की 82 वर्षीय दादी कस्तूरी देवी की मौत 1 फरवरी को हो गई थी. इसके 13 दिन बाद उसके 4 साल के बेटे गर्वित की मौत हो गई. इसके 14 दिन बाद 28 फरवरी को उसके 7 साल के दूसरे बेटे अनुराग की भी मौत हो गई. सभी की मौत अचानक से एक बार उल्टी होने के बाद हुई. उसके दोनों बेटे काल का शिकार हो गए. यहां परिवार सदमे में और ग्रामीण दहशत में हैं. गांव वाले इसकी वजह काला जादू या तंत्र-मंत्र को मान रहे हैं. 

2 ट्रैक्टरों पर पानी स्प्रे करने की मशीन रखकर मौके पर लगाया गया 

उन्होंने बताया कि किस रहस्य की वजह से रातों की नींद हराम हो चुकी है. घर के अंदर अचानक आग लगने की यह घटना चौंकाने वाली है, जिसमें दिन-रात आग जलती रहती है. कभी-कभी इसे बुझाने के बाद भी यह फिर से भड़कने लगती है. गांव के 60 साल के होशियार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 2 ट्रैक्टरों पर पानी स्प्रे करने की मशीन मौके पर लगाई गई है, ताकि आग पर तुरंत काबू पाया जा सके. मगर, उनके गांव में रहस्यमयी आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement