पति से लड़ाई के बाद 2 बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, SDRF ने तीनों का शव बाहर निकाला

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में तीनों की मौत हो गई. बाद में तीनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी मची हुई है.

Advertisement
महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान

प्रमोद तिवारी

  • भीलवाड़ा,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के सालारा गांव में  पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी ने अपने दो अबोध बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. गहरे पानी में डूबने के कारण तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया. 

एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. भीलवाड़ा सदर के डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सालारा गांव में सोमवार की सुबह दो बच्चों के साथ एक महिला के कुएं में कूदकर जान देने की सूचना मिली थी. 

Advertisement

एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को बाहर निकाला
डीएसपी ने बताया कि मामले की तफ्तीश में चला कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद में महिला ने अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. मौके पर  थाना अधिकारी सुभाष नगर शिवराज गुर्जर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम के साथ पहुंचे. फिर तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला.

5 महीने के बेटे और सात साल की बेटी की भी मौत 
मृतक महिला की पहचान उदयलाल गाडरी की पत्नी राजी देवी के रूप में हुआ है. वह अपने एक 5 महीने के एक बेटे और 7 साल की बेटी के साथ कुएं में कूद गई थी. तीनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement