भीलवाड़ा में पटाखेबाजी को लेकर बवाल... पार्षद के पति को मारा चाकू, आगजनी और पत्थरबाजी, भीड़ ने फूंक दीं 3 कारें

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में तनाव का माहौल हो गया. गुरुवार रात को पार्षद पति की दुकान के बाहर पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया. इस विवाद में देवेंद्र को चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने तीन कारों में आग लगा दी और पथराव किया. घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Advertisement
घटना के बाद लगी भीड़ और मौजूद पुलिस. घटना के बाद लगी भीड़ और मौजूद पुलिस.

प्रमोद तिवारी

  • भीलवाड़ा,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव का माहौल हो गया. यहां गुरुवार देर रात पार्षद पति की दुकान के बाहर पटाखे चलाने को लेकर कहासुनी हुई, इसी को लेकर पार्षद पति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घटना के बाद इकट्ठी हुई भीड़ ने तीन एंबुलेंस सहित तीन कारों में आग लगा दी और पथराव किया. इस पूरे मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक लोगों ने भीलवाड़ा के भीमगंज थाने पर प्रदर्शन किया.

Advertisement

चाकू के हमले से घायल पार्षद पति देवेंद्र हाडा ने कहा कि मेरी चाय की दुकान के बाहर कुछ युवक पटाखे चला रहे थे. इस दौरान समुदाय विशेष के 40-50 लोग आए और पटाखे छोड़ने का विरोध करने लगे. इसको लेकर मैंने कहा कि दीपावली नजदीक है, इसलिए पटाखे छोड़ रहे हैं. यह सुनकर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. मेरे पेट में वार किया है. दुकान में तोड़फोड़ की और दुकान पर आए कुछ लोगों पर भी हमला किया.

यहां देखें Video

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि भीलवाड़ा के भीमगंज थाने के सामने एक मोहल्ले में नगर परिषद की पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र हाडा की चाय की दुकान है. उनकी दुकान के पास समुदाय विशेष के कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान हुए विवाद में उनको चाकू मारकर घायल कर दिया. चाकू मारने वालों में से एक आदमी को हिरासत में ले लिया है, बाकी लोगों की पहचान कर ली गई है. पुलिस टीमें उनकी तलाश कर रही हैं. पथराव और आगजनी हुई है. आरोपियों को आइडेंटिफाई कर सख्त कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं के एकजुट होने से रुकेगी पत्थरबाजी', भीलवाड़ा की घटना पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

हमलावरों ने पार्षद पति देवेंद्र के पेट में तीन-चार वार कर घायल कर दिया, इस दौरान वे खून से लथपथ हो गए. आरोपियों ने देवेंद्र का बचाव करने आए दो युवकों पर भी चाकू से हमला किया. इसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. शहर के मंगला चौक में पत्थरबाजी और लाठियां लहराने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

इस मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, पुलिस अधीक्षक शहर मनीष बडगूजर, एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, प्रताप नगर थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह नरुका, सुभाष नगर थाना शिव राज गुर्जर, भीमगंज से दिनेश जीवनानी, कोतवाली थाना अधिकारी राजपाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

मंगला चौक पर जुटी भीड़, फूंक दीं तीन गाड़ियां

घटना के बाद मंगला चौक पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के लोग जमा हो गए और आक्रोश जताया. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस और संगठन के लोगों के बीच आमने-सामने की स्थिति हो गई. इसी बीच इकट्ठी हुई भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

इस दौरान भीड़ ने मौके पर खड़ी तीन कारों को आग के हवाले कर दिया. माणिक्य नगर रोड पर खड़ी एक एंबुलेंस में भी आग लगा दी. पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और नगर निगम के महापौर राकेश पाठक अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement