Bhilwara Triple Murder: मंदिर के चौकीदार के बाद साइको किलर ने 2 दोस्तों का किया मर्डर, फिर काटे प्राइवेट पार्ट

राजस्थान के भीलवाड़ा में चौकीदार की हत्या के आरोपी दीपक नायर के घर से दो और शव मिलने से सनसनी फैल गई. आरोपी के दोस्त संदीप और मोनू की भी हत्या उसी तरह की गई थी. अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि गिरफ्तारी के वक्त घर की तलाशी क्यों नहीं ली गई और पहले से सूचना के बावजूद आरोपी को क्यों छोड़ा गया.

Advertisement
ट्रिपल मर्डर का आरोपी दीपक नायर गिरफ्तार ट्रिपल मर्डर का आरोपी दीपक नायर गिरफ्तार

प्रमोद तिवारी

  • भीलवाड़ा,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार की हत्या मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है. आरोपी दीपक नायर के घर से दो और शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

मंगलवार और बुधवार की रात चौकीदार लाल सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने दीपक को प्रताप नगर स्थित उसके घर से खून से सने कपड़ों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस गुरुवार को दीपक के मकान की तलाशी के लिए पहुंची तो घर के अंदर से दो अन्य शव बरामद हुए. ये शव दीपक के दोस्त संदीप भारद्वाज और मोनू टॉक के थे.

Advertisement

ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी 

पुलिस के अनुसार तीनों ने मिलकर पहले शराब पी और फिर आपसी कहासुनी में दीपक ने दोनों दोस्तों की हत्या कर दी. दोनों की हत्या का तरीका वही था जो मंदिर चौकीदार के साथ अपनाया गया था. तीनों के गुप्तांग काटे गए थे और शव जलाने की भी कोशिश की गई.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि समाज में बढ़ रही मानसिक विकृति चिंता का विषय है और इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को यह जानकारी मिली है कि ये तीनों आपस में दोस्त थे.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस बीच, यह सवाल उठ रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के घर की तलाशी क्यों नहीं ली गई. साथ ही यह भी कि जब दीपक हत्या की बात करता हुआ थाने गया था तो उसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement