राजस्थान: मां ने नवजात को झाड़ियों में छोड़ा, आवारा कुत्ते ने नोच दिया

भीलवाड़ा के नानोदिया गांव में एक मां नवजात शिशु को झाड़ियों में छोड़ गई. आवारा जानवरों ने शिशु को नोच डाला, जिससे उसकी मौत हो गई. 108 एंबुलेंस ने शिशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
कुत्तों ने नवजात को नोच डाला (Photo: Pramod Tiwari/ITG) कुत्तों ने नवजात को नोच डाला (Photo: Pramod Tiwari/ITG)

प्रमोद तिवारी

  • भीलवाड़ा ,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बनेड़ा थाना क्षेत्र के नानोदिया गांव में एक निर्दयी मां अपने नवजात शिशु को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़कर चली गई. झाड़ियों में पड़े नवजात पर आवारा जानवरों ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर मांडल 108 एंबुलेंस सेवा तुरंत सक्रिय हुई. एंबुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स गिरिराज पायक मौके पर पहुंचे. दोनों ने झाड़ियों में पड़े नवजात शिशु को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पहुंचाया. यहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद शिशु को मृत घोषित कर दिया.

झाड़ियों में मिला नवजात का शव

चिकित्सकों के अनुसार शिशु के शरीर पर जानवरों के नोचने के स्पष्ट निशान थे. यह दृश्य बेहद दर्दनाक था और मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. घटना की जानकारी मिलते ही बनेड़ा थाना पुलिस भी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नवजात को झाड़ियों में छोड़ने वाली महिला कौन थी और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

फिलहाल पुलिस आसपास के गांवों और क्षेत्र में पूछताछ कर रही है. घटना के कारणों और महिला की पहचान को लेकर कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है और लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement