राजस्थान में भीलवाड़ा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव में बीती रात एक लड़की की घर में घुसकर गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतका बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ती थी. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित आला अधिकारी और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शंभूगढ़ क्षेत्र के बरसनी गांव में एक छात्रा की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची. मैंने भी मौका मुआयना किया. छात्रा का शव उसी के मकान के बाहर बने कमरे में पड़ा था. प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से हत्या की गई है.
एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची है. हत्या के समय छात्रा के परिजन घर के अंदर थे. यह घटना बाहर के कमरे में हुई है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. एसपी ने कहा कि इस मामले में जांच के बिना कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमने इस मामले को लेकर कुछ टीमों का गठन कर दिया है. टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं.
घटना के बाद क्षेत्र मे फैली सनसनी
छात्रा की हत्या की घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक छात्रा के घर के पास पहुंचे. इस वारदात को लेकर पुलिस आसपास गांव व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
प्रमोद तिवारी