फ्लैट की बेल बजाई, गेट खुला तो बच्चे पर तान दी पिस्टल, फिल्मी स्टाइल में रची 75 लाख लूट की कहानी

गोपालबाड़ी के गोपाल टावर अपार्टमेंट में सोमवार करीब 5 बजे बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर 3 बदमाश पहुंचा. इसमें से एक बदमाश ने पहले प्रॉपर्टी कारोबारी संतोष पूनिया के फ्लैट की बेल बजाई, तो बिजनेसमैन का बेटा गेट खोलने आया. गेट खुलते ही बदमाशों ने फ्लैट में 12वीं के छात्र पर पिस्टल तान दी. फिर उसे गोली मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

राजस्थान के जयपुर में हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बिजनेसमैन के बेटे को उसी के फ्लैट में बंधक बनाकर 75 लाख रुपये लूट ले गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, लेकिन उसमें घटना को अंजाम देने के बाद की तस्वीरें कैद हुई है. इसमें बदमाश लुटे गए रुपयों को एक ट्रॉली बैग में आराम से ले जाते हुए दिख रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे जयपुर शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

घटना गोपालबाड़ी के गोपाल टावर अपार्टमेंट की है. यहां सोमवार करीब 5 बजे बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर 3 बदमाश पहुंचा. इसमें से एक बदमाश ने पहले प्रॉपर्टी कारोबारी संतोष पूनिया के फ्लैट की बेल बजाई, तो बिजनेसमैन का बेटा गेट खोलने आया. गेट खुलते ही बदमाशों ने फ्लैट में 12वीं के छात्र पर पिस्टल तान दी. फिर उसे गोली मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया. इसके बाद तिजोरी में रखें 75 लाख रुपए से बैग में भर लिया. फिर बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया और सीढ़ियों से जल्दी-जल्दी नीचे उतर रुपये लेकर अपनी कार से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में 1 करोड़ के सोने की लूट का फरियादी ही निकला मास्टरमाइंड, ऐसे हुआ खुलासा

अलमारी में रखी 70 से 75 लाख रूपये लेकर हुए फरार

Advertisement

मौके पर पहुंचे जयपुर साउथ डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि गोपाल टावर के चौथे फ्लोर पर एक कारोबारी का परिवार रहता है, जहां सोमवार शाम फ्लैट पर उनका 12वीं में पढ़ने वाला बच्चा ही मौजूद था. तभी 3 बदमाश आए और फ्लैट का दरवाजे खोलने के लिए पहले बच्चे को बाहर से डराया और जब दरवाजा खोला तो फ्लैट की अलमारी में रखी 70 से 75 लाख रूपये की नगदी चोरी करके बदमाश बालकनी के रास्ते से नगदी से भरे बैग को सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. 

पुलिस ने लूट पर जताया अंदेशा

इसके बाद कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस को घटना की सूचना मिली. पुलिस की तकनीकी स्पेशल टीम मौके पर है. जहां घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट, ब्यूरो, एमओबी और एफएसएल टीमें जांच पड़ताल में जुटी है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले गए. हालांकि, घटना के बाद जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा, उससे अंदेशा जताया जा रहा था कि नगदी से भरा ट्रॉली बैग ले जाना वाला कोई नजदीकी रिश्तेदार भी हो सकता है. 

पुलिस ने कारोबारी के भांजे को हिरासत में लिया

वहीं, वारदात के समय फ्लैट पर बच्चे के अलावा किसी का नहीं होना और बड़े आसानी से सिर्फ 11 मिनट में लूट की वारदात करके भागने के तरिके और टाइमिंग भी संदिग्ध लग रही थी. साथ ही घटना के समय बच्चें का नहीं चिल्लाना भी बड़ा प्रश्नचिन्ह था. ऐसे में पुलिस ने गहनता से पड़ताल कर कुछ ही दूर सिंधीकैंप इलाके से कारोबारी के भांजे को हिरासत में लिया और दूध का दूध पानी का पानी हो गया. 

Advertisement

भांजे से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार भांजे ने पुलिस को बताया कि श्रीनगर घूमने के लिए ट्रॉली बैग लेने फ्लैट पर पहुंचा और शाम 4 बजे ही रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से निकल गया. इसके करीब डेढ़-दो घंटे बाद कारोबारी के बेटे ने लूट की सूचना दी, जो झूठी कहानी निकली. अब पुलिस आरोपी भांजे से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement