Bharatpur: दिनदहाड़े बैंक में डकैती, मैनेजर के सिर पर बंदूक तान कर लूटे 10 लाख रुपये

भरतपुर में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाया और 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
दिन- दहाड़े बैंक में हुई डकैती दिन- दहाड़े बैंक में हुई डकैती

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है, गुरुवार सुबह हथियारों से लैस तीन बदमाश पंजाब नेशनल बैंक के अंदर घुसे और कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं को बंधक बनाया.  फिर बैंक के कैशियर और मैनेजर के सिर पर बंदूक तानी और 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.  यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कराई पर अबतक बदमाशों को पकड़ नहीं सकी. 

Advertisement

गुरुवार सुबह वैर कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच खुली. रोजमर्रा की तरह कर्मचारियों ने अपना काम करना शुरू किया. करीब 11 बजे तीन नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस बैंक में घुसे और सभी को बंधक बना लिया. मेन गेट बंद कर कैश को बैग में भरा और बाइक से फरार हो गए. बैंक में डकैती की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बैंक में मौजूद लोगों से बात की. 

सीसीटीवी फुटेज में दो हथियारबंद बदमाश दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक ने शॉल ओढ़ रखा है और अपना चेहरा छुपाया हुआ है. वहीं बाकी दो बदमाश कैशियर और कर्मचारियों के डेस्क पर पहुंचकर हथियार दिखा रहे हैं.   इसके बाद एक बदमाश कमरे की ओर इशारा करता देखा जा सकता है और थोड़ी ही देर बाद वह नीले रंग के बैग में कैश भरकर तेजी से भाग जाते हैं. 

Advertisement

इस दौरान बंद कर्मचारियों ने कमरे की खिड़की से शोर मचाया तो बाहर दुकान की तरफ पर बैठे कुछ लोग बैंक के अंदर आए और गेट खोल कर कर्मचारियों को बाहर निकाला. इसके बाद ही बैंक कर्मचारियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी. बता दें, जिले में आए दिन आपराधिक वारदात बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से आमजन में डर का माहौल है. 

पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी मुकेश मीणा ने बताया कि बैंक खोलने के बाद सभी कर्मचारी अपना काम करना शुरू  कर ही रहे थे कि इतने में एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश बैंक के अंदर आ गए. तीनों बदमाशों ने नकाब पहन रखा था. बदमाशों ने आते ही हमारे सिर पर बंदूक लगा दी और हमको अंदर बंद कर दिया. इसके बाद बदमाश लगभग 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. 

दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती पर भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement