VIDEO: तिरंगे से बालमुकुंद आचार्य ने पोंछा पसीना! भड़की कांग्रेस, कार्रवाई की मांग

जयपुर से बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य मुश्किलों में पड़ गए हैं. दरअसल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो तिरेंगे से अपना पसीना पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस भड़क गई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.

Advertisement
बालमुकुंद आचार्य ने तिरंगे से पोछा पसीना बालमुकुंद आचार्य ने तिरंगे से पोछा पसीना

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद कांग्रेस ने उन पर तिरंगे के अपमान का आरोप लगाया है.

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद निकाले गए तिरंगा यात्रा में वो तिरेंगे से अपने चेहरे का पसीना पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इसमें पैदल चलते-चलते विधायक बालमुकुंद आचार्य तिरंगे से अपना पसीना पोंछने लगे. बीजेपी विधायक की इस हरकत को विपक्ष ने तिरंगे का अपमान बताकर उनसे माफी की मांग कर रही है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल X हैंडल के अलावा कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं ने भी उन्हें आड़े हाथ लिया है.

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

प्रदेश कांग्रेस के X हैंडल पर भाजपा विधायक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'तिरंगे का अपमान, कब तक सहेगा हिंदुस्तान? भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य माफ़ी मांगो. 

यही नहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन खेड़ा ने तो वीडियो को रिट्वीट करते हुए तंज कसते हुए लिखा कि यह वही है ना जो किसी ना किसी बिरयानी की दुकान पर अक्सर पाए जाते हैं ? यही नहीं इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा कि जयपुर की जनता को हर दिन देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले ये विधायक तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं ? राष्ट्रीय ध्वज का अपमान एक गंभीर अपराध है.

Advertisement

हालांकि तिरंगे के अपमान को लेकर जब भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. 

बीजेपी ने आयोजित की थी तिरंगा यात्रा

इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा डिप्टी सीएम दिया कुमारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इसी दौरान भीषण गर्मी में पसीना-पसीना हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हाथ में रखें तिरंगे के दुपट्टे से पसीना पोंछ लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement