राजस्थान में बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जो एक नाम सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों की जुबान पर अभी छाया हुआ है वो योगी बालकनाथ का है. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की रेस में भी उन्हें सबसे आगे माना जा रहा है. ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओं संग झूम कर जीत का जश्न मना रहे हैं.
तिजारा विधानसभा सीट से 6,173 वोटों से चुनाव जीतने के बाद अलवर में बालकनाथ ने समर्थकों के साथ जीत की खुशियां बांटी. इस दौरान बाबा बालकनाथ 'लंका तेरी मैं जलाऊंगा' गीत पर कार्यकर्ताओं संग डांस करने हुए नजर आए.
बता दें कि बाबा बालकनाथ राजस्थान में सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं. वो यादव समाज से आते हैं. राजस्थान में ओबीसी होने के कारण सीएम पद के लिए पार्टी उन पर दाव लगा सकती है. हालिया ट्रेंड यही है कि हर पार्टी ओबीसी नेताओं को ही प्रोजेक्ट कर रही है. बालकनाथ का यादव होना उत्तर प्रदेश-बिहार के साथ हरियाणा के लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
हालांकि इस डांस वीडियो के वायरल होने से पहले बाबा बालकनाथ का एक बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं जिसमें बालकनाथ एक कार्यक्रम के दौरान चोर बदमाशों को चेतावनी दे रहे हैं.
उस वीडियो में बालकनाथ कह रहे हैं, 'कान खोलकर सुन लें वो लोग जो आज राजस्थान में सरेआम फायरिंग करते हैं, गुंडागर्दी करते हैं, अपना कार्ड, राशन कार्ड समय से बंगाल का, कर्नाटक का बनवा लो, राजस्थान में अब तुम्हारी जगह नहीं है. तुम्हें राजस्थान में छुपने की जगह नहीं मिलेगी, एक-एक को ढूंढ-ढूंढ कर उसकी किए की सजा देंगे.'
हिमांशु शर्मा