राजस्थान: अशोक गहलोत ने भाई के घर CBI रेड पर उठाए सवाल, जयराम रमेश ने कहा- बदले की राजनीति

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाई के यहां पड़े CBI छापे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 13 जून को CBI, ED के डायरेक्टर और इनकम टैक्स के चेयरमैन से टाइम मांगा था. लेकिन 15 जून को मुकदमा दर्ज कर लिया गया और 17 जून को रेड हो गई.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • अशोक गहलोत ने उठाए छापेमारी पर सवाल
  • जयराम रमेश ने बताई बदले की राजनीति

कांग्रेस ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी को बदले की राजनीति बताया. सीबीआई ने अग्रसेन गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज करने के बाद उनके परिसरों की तलाशी ली. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाई के यहां पड़े CBI छापे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 13 जून को CBI, ED के डायरेक्टर और इनकम टैक्स के चेयरमैन से टाइम मांगा था. लेकिन 15 जून को मुकदमा दर्ज कर लिया गया और 17 जून को रेड हो गई. ये अप्रोच समझ के परे है. जब पहले हमारे ऊपर पॉलिटिकल क्राइसिस आया था, तब भी उनके यहां जोधपुर में ED की रेड हुई थी. 40-45 साल से मेरे भाई अपना काम करते हैं और मैं अपना काम करता हूं. मैं अगर दिल्ली में एक्टिव हूं या राहुल जी के मूवमेंट में मैंने भाग लिया तो उसका बदला भाई से क्यूं लिया जाता है? मोदीजी के भाई की तरह मेरे भाई को भी कोई नहीं जानता था, लेकिन अब पूरे मीडिया में चल रहा है कि मेरे भाई के यहां CBI का छापा पड़ा है. किसी व्यक्ति के परिवार वालों पर सरकार का अटैक करना ठीक नहीं है.

Advertisement

जयराम रमेश ने बताई बदले की राजनीति

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जयराम रमेश ने भी ट्विटर पर कहा, "यह हर सीमा से परे बदले की राजनीति है. अशोक गहलोत पिछले तीन दिनों में दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों में सबसे आगे थे और यह मोदी सरकार की बेशर्म प्रतिक्रिया है. हम चुप नहीं रहेंगे." 

मनिकम टैगोर ने भी प्रधानमंत्री को घेरा

लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप मनिकम टैगोर ने भी कहा कि पार्टी चुप नहीं होगी और इस तरह की रणनीति के आगे नहीं झुकेगी. टैगोर ने ट्वीट कर लिखा, "मोदी साहब बार-बार दिखाते हैं कि वह सभी सीमाओं से परे बदले की राजनीति के प्रमुख हैं. गांधी अनुयायी और राजस्थान में 3 बार के सीएम अशोक गहलोत एक विनम्र ओबीसी पृष्ठभूमि से आते हैं. मोदी जी उन्हें की सीबीआई द्वारा चुप कराना चाहते हैं ..." 

Advertisement

अशोक गहलोत के भाई समेत 15 के खिलाफ FIR

सीबीआई ने अग्रसेन गहलोत और 14 अन्य के खिलाफ किसानों के लिए उर्वरकों के कथित मोड़ से संबंधित एक मामला दर्ज किया है और गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में उनके जोधपुर स्थित घर और 16 अन्य स्थानों पर तलाशी ली है. सीबीआई ने कहा है कि यह मामला म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) के आयात में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है, जिसे पोटेशियम क्लोराइड भी कहा जाता है, जिसे सरकार द्वारा दी जाने वाली लगभग 80 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को वितरित किया जाना था. 

जांच एजेंसी का आरोप

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि किसानों के बीच वितरण के लिए आयातित एमओपी को कथित तौर पर औद्योगिक नमक फ्लोरस्पार के रूप में दोबारा पैक किया गया और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, सऊदी अरब और अन्य बाजारों में निर्यात किया गया. अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का दावा आरोपी व्यक्तियों ने दिखावटी लेनदेन के जरिए किया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement