17 साल छोटे युवक पर शादीशुदा महिला का आया दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर की हत्या

राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 10 जनवरी को थानागाजी में थाने के पास गर्दन और नाक कटी एक व्यक्ति की लाश मिली थी. इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं, अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

राजस्थान के अलवर के थानागाजी में गर्दन और नाक कटी लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला 17 साल छोटे एक युवक के प्यार में पागल थी. दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे. इसकी जानकारी जैसे ही महिला के पति व उसके परिजनों को हुई तो पति रोक-टोक करता था और महिला के रास्ते का रोड़ा बन रहा था. ऐसे में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पहले तो पति को किडनैप करवाया और उसके बाद गर्दन व उसकी नाक काटकर थाने के पास शव फेंक दिया.

Advertisement

पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा

अलवर के थानागाजी में थाने के पास 10 जनवरी को एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था. उसकी गर्दन व नाक कटी हुई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पहचान रामपाल मीणा पुत्र मूलचंद निवासी गांव महुआ कला मालाखेड़ा के रूप में हुई. आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की जब रिकॉर्डिंग खंगाली गई तो पुलिस को कई अहम जानकारी मिली.

यह भी पढ़ें: झारखंड में सरकारी अधिकारी की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए रामलाल की पत्नी छोटी देवी से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने बताया कि छोटी देवी थानागाजी के रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से प्यार करती थी. दोनों के बीच कई सालों से अवैध संबंध थे. छोटी देवी मजदूरी का काम करती थी. इसी बीच उसकी मुलाकात सुभाष से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया.

Advertisement

जिसके बाद रेवाड़ी के बोवल क्षेत्र में छोटी देवी और सुभाष एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे. इस बात की जानकारी रामपाल व उसके परिजनों को मिली तो वो विरोध करने लगे. ऐसे में परेशान छोटी देवी ने अपने प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर रामपाल को पहले तो शराब पिलाई और फिर शराब के नशे में अकबरपुर गांव क्षेत्र से उसको किडनैप करके थानागाजी लेकर आई. जहां एक होटल के ऊपर कमरे में चार दिनों तक रामपाल को रखा. फिर होटल से बड़ा चाकू लेकर नशे में रामपाल की गर्दन काट के उसको मौत के घाट उतार दिया. फिर थाने के पास शव को फेंक दिया.

यह भी पढ़ें: हत्या या हादसा ? गुरुग्राम में दो बहनों की चौथी मंजिल से गिरकर मौत

17 साल छोटे युवक के प्यार में पागल थी महिला

पुलिस ने कहा कि महिला 17 साल छोटे युवक के प्यार में पागल थी. महिला का 20 साल का बेटा है, तो वहीं उसके प्रेमी की उम्र करीब 27 साल है. 5 साल पहले दोनों की मुलाकात थानागाजी एक फैक्ट्री में मजदूरी के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. बातचीत प्यार में बदली तो दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे.

योजना बनाकर उतारा मौत के घाट

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि छोटी देवी और सुभाष लंबे समय से रामपाल को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर रहे थे. इसलिए उन्होंने चार दिन पहले रामपाल को शराब पिलाकर किडनैप किया और उसके बाद कई दिनों तक होटल के कमरे में रखा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement