'कातिल ने तकिए से पापा का मुंह दबाया, मम्मी देखती रही...'अलवर के वीरू हत्याकांड में मासूम बेटे ने बताई हत्या की कहानी

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद राजस्थान के वीरू जाटव हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीरू की पत्नी अनीता राज के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ 7 जून की रात को वीरों की हत्या कर दी थी. उस रात का काला सच वीरू और अनीता के 10 साल के बेटे ने आजतक को बताया.

Advertisement
अलवर के वीरू हत्याकांड में मासूम बेटे ने बताई हत्या की कहानी अलवर के वीरू हत्याकांड में मासूम बेटे ने बताई हत्या की कहानी

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

अलवर की खेड़ली का वीरू हत्याकांड अब देश में चर्चा का विषय बन गया है. इस मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने वीरू की पत्नी अनीता राज, उसके प्रेमी काशी प्रजापत और उसके साथ ही बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, इस मामले में अब वीरू और अनीता के 10 साल के बेटे ने कैमरे पर उस रात का पूरा सच बताया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: अलवर के सरकारी अस्पताल में एक्स-रे ऑपरेटर से मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात

बेटे के अनुसार पापा रात को घर पर आए तो उन्होंने फोन चार्ज में लगाने के लिए कहा. जिसके बाद मैंने उनका फोन चार्ज में लगा दिया और फिर टीवी देखने लगा. लेकिन मां अनीता ने जबरदस्ती सुला दिया. मां ने कहा कि सुबह तू उठता नहीं है. हालांकि, सोते समय अचानक से लोगों की बातचीत और पलंग की आवाज से मेरी नींद खुल गई. इसके बाद मैंने देखा कि कातिल पापा का मुंह दबा रहे थे. जबकि मां खड़ी होकर देख रही थी.

तकिए से मुंह दबाने के बाद कपड़े के साफी से पापा का गला भी कस दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद कातिल ने उनके गले और चेहरे पर घूंसे से मारा भी. घटना को अंजाम देने के बाद कातिल मौके से चले गए. 10 साल के मासूम बेटे ने बताया कि वो छुपकर पूरी वारदात को देख रहा था.

Advertisement

उसने कहा कि जब भी उसके पिता खेड़ली से बाहर जाते थे, तो उसकी मां का प्रेमी काशी घर पर आता था और घर पर ही रहता था. उसने कहा कि उसको अपने पिता की याद आ रही है और वो पुलिस से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करता है. आपको बता दें कि अनीता का बेटा अभी वीरू की दूसरी पत्नी के पास उनके घर पर है. बेटे ने कहा कि वो लोग उसका अच्छे से ध्यान रखते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement