अलवर की खेड़ली का वीरू हत्याकांड अब देश में चर्चा का विषय बन गया है. इस मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने वीरू की पत्नी अनीता राज, उसके प्रेमी काशी प्रजापत और उसके साथ ही बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, इस मामले में अब वीरू और अनीता के 10 साल के बेटे ने कैमरे पर उस रात का पूरा सच बताया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: अलवर के सरकारी अस्पताल में एक्स-रे ऑपरेटर से मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात
बेटे के अनुसार पापा रात को घर पर आए तो उन्होंने फोन चार्ज में लगाने के लिए कहा. जिसके बाद मैंने उनका फोन चार्ज में लगा दिया और फिर टीवी देखने लगा. लेकिन मां अनीता ने जबरदस्ती सुला दिया. मां ने कहा कि सुबह तू उठता नहीं है. हालांकि, सोते समय अचानक से लोगों की बातचीत और पलंग की आवाज से मेरी नींद खुल गई. इसके बाद मैंने देखा कि कातिल पापा का मुंह दबा रहे थे. जबकि मां खड़ी होकर देख रही थी.
तकिए से मुंह दबाने के बाद कपड़े के साफी से पापा का गला भी कस दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद कातिल ने उनके गले और चेहरे पर घूंसे से मारा भी. घटना को अंजाम देने के बाद कातिल मौके से चले गए. 10 साल के मासूम बेटे ने बताया कि वो छुपकर पूरी वारदात को देख रहा था.
उसने कहा कि जब भी उसके पिता खेड़ली से बाहर जाते थे, तो उसकी मां का प्रेमी काशी घर पर आता था और घर पर ही रहता था. उसने कहा कि उसको अपने पिता की याद आ रही है और वो पुलिस से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करता है. आपको बता दें कि अनीता का बेटा अभी वीरू की दूसरी पत्नी के पास उनके घर पर है. बेटे ने कहा कि वो लोग उसका अच्छे से ध्यान रखते हैं.
हिमांशु शर्मा