राजस्थान के अलवर में नीमराना थाना क्षेत्र के माजरी कलां गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कूड़ा फेंकने से मना करने पर किया हमला
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नीमराना थाना पुलिस ने बताया कि माजरी कलां निवासी अमित कुमार पुत्र तरनेश यादव ने मामला दर्ज करवाया कि वो माजरी कलां में अपने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना रहे है. इसी बीच शुक्रवार शाम को जब भाई गौरव, पवन कुमार, शांति देवी, कृष्णा देवी, सुमित्रा देवी अपने पुराने मकान को देखने गए तो मकान के सामने ताराचंद रूडी कचरा डाल रहे थे. इस पर उनको मना किया तो अचानक से ताराचंद के बेटों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: 'खाकी' हुई दागदार, एक करोड़ की ड्रग्स के साथ दिल्ली पुलिस का SI और उसका साथी गिरफ्तार, 1 किलो MDMA बरामद
इस हमले से दिल्ली पुलिस में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल गौरव कुमार व उनकी मां सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं, हमले के आरोप में रामजीलाल के पुत्र ताराचंद व ताराचंद के पुत्र बिल्लू सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
पुलिस ने शिकायत पर शुरू की जांच
वहीं, दूसरी तरफ से भी मामले में FIR दर्ज करवाई गई है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि इन लोगों ने तीन चार वर्ष पूर्व भी मेरे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में नीमराना थाने के एसएचओ महेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.
हिमांशु शर्मा