कूड़ा फेंकने से मना करने पर दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर लाठी डंडों से हमला, वीडियो वायरल

राजस्थान के अलवर में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल व उसकी मां पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया. जिससे हेड कॉन्स्टेबल और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं. शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पिटाई में घायल दिल्ली पुलिस का जवान पिटाई में घायल दिल्ली पुलिस का जवान

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

राजस्थान के अलवर में नीमराना थाना क्षेत्र के माजरी कलां गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

कूड़ा फेंकने से मना करने पर किया हमला

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नीमराना थाना पुलिस ने बताया कि माजरी कलां निवासी अमित कुमार पुत्र तरनेश यादव ने मामला दर्ज करवाया कि वो माजरी कलां में अपने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना रहे है. इसी बीच शुक्रवार शाम को जब भाई गौरव, पवन कुमार, शांति देवी, कृष्णा देवी, सुमित्रा देवी अपने पुराने मकान को देखने गए तो मकान के सामने ताराचंद रूडी कचरा डाल रहे थे. इस पर उनको मना किया तो अचानक से ताराचंद के बेटों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: 'खाकी' हुई दागदार, एक करोड़ की ड्रग्स के साथ दिल्ली पुलिस का SI और उसका साथी गिरफ्तार, 1 किलो MDMA बरामद

इस हमले से दिल्ली पुलिस में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल गौरव कुमार व उनकी मां सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं, हमले के आरोप में रामजीलाल के पुत्र ताराचंद व ताराचंद के पुत्र बिल्लू सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Advertisement

पुलिस ने शिकायत पर शुरू की जांच

वहीं, दूसरी तरफ से भी मामले में FIR दर्ज करवाई गई है. दूसरे पक्ष का आरोप है कि इन लोगों ने तीन चार वर्ष पूर्व भी मेरे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में नीमराना थाने के एसएचओ महेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement