दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गहरे गड्ढे, बैलेंस बिगड़ने पर हवा में उछली गाड़ियां, Video

राजस्थान के अलवर व दौसा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं और लोगों की जान जाती हैं. एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार हवा में उछलती हुई नजर आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कई जगह मरम्मत की जरूरत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कई जगह मरम्मत की जरूरत

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

अलवर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को सुपर एक्सप्रेस वे भी कहा जाता है. इस पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं. एक्सप्रेस वे पर राजस्थान के अलवर व दौसा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. इसका मुख्य कारण एक्सप्रेस वे पर सड़क का ऊंचा नीचा होना, खराब बैलेंस व गड्ढे हैं. जगह-जगह एक्सप्रेस- वे पर बारीक गिट्टी भी फैली हुई है.

Advertisement

कई जगह पर पानी जमा है व सड़क धस गई है. इसी बीच एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार एक कार का बैलेंस बिगड़ने के कारण हवा में उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे पर आए दिन हादसे होते हैं. उसके बाद आज तक की टीम जब एक्सप्रेस वे पर पहुंची, तो एक्सप्रेस वे पर कई जगह गहरे गड्ढे नजर आए और सड़क उखड़ी हुई दिखाई दी.

एक्सप्रेस- वे पर बन गए हैं गड्ढे
अलवर के शीतल टोल प्लाजा से 131.1 किमी के बॉर्डर के पास एक्सप्रेस- वे पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया और एक्सप्रेस- वे पर गहरे गड्ढे थे. इस कारण वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा था. अचानक वाहन चालकों को ब्रेक लगाना पड़ता है. इस कारण पीछे चलने वाले वाहनों का संतुलन बिगड़ा है. इसी तरह के हालात एक्सप्रेस वे पर कई अन्य जगह भी दिखाई दिए. राजगढ़ से अलवर आते समय अलवर से 36 किलोमीटर पहले सड़क टूटी हुई थी. सड़क पर बारीक सड़क की रोड़ी निकली हुई थी. राजगढ़ के पिनान कट के आसपास भी कई जगह इसी तरह के हालात हैं.

Advertisement

इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर सड़क बैलेंसिंग नहीं है. कहीं से अचानक रोड नीचे से धंसा हुआ है, तो कहीं पर उठा हुआ है. इस वजह से गाड़ियों का संतुलन बिगड़ता है और एक्सीडेंट होते हैं. साथ ही एक्सप्रेस वे पर चलते हुए अचानक गाड़ी एक तरफ जाती है. ऐसे में हादसे होने का खतरा बना रहता है.

आईआईटी ने की थी जांच
कुछ समय पहले एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हुए हादसों की संख्या को देखते हुए आईआईटी द्वारा हादसे होने के कारणों का पता लगाया गया था. दूसरी तरफ एनएचएआई की तरफ से भी वाहनों की रफ्तार को रोकने के लिए ऑनलाइन चालान प्रक्रिया शुरू की गई. एक्सप्रेस वे पर लोग 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ा रहे हैं. जबकि एक्सप्रेस वे पर अधिकतम लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटे है.

गाड़ी का हवा में उछलता हुआ वीडियो वायरल
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक गाड़ी का हवा में उछलता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना अलवर क्षेत्र की बताई जा रही है. इसमें तेज रफ्तार गाड़ी अचानक रोड की बैलेंसिंग खराब होने के कारण पीछे से हवा में उछल गई और कुछ देर तक हवा में उछलती रही.

एनएचएआई के अधिकारियों ने क्या कहा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के सोहना क्षेत्र के पीडी पीके कौशिक ने बताया कि बारिश के कारण गड्ढे होते हैं. जैसे ही गड्ढों की जानकारी मिलती है. तुरंत गड्ढों को रिपेयर कराया जाता है. अलवर क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. गड्ढों को ठीक करने का काम चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement