राजस्थान के अलवर में ASI की दबंगई, ठेला संचालक और उसके मैनेजर बेटे को पीटा

राजस्थान के अलवर से एएसआई की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां एक ASI ने ठेला संचालक और उसके मैनेजर बेटे की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
ठेला संचालक और उसके बेटे की पिटाई करने वाला ASI. (Photo: Screengrab) ठेला संचालक और उसके बेटे की पिटाई करने वाला ASI. (Photo: Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 25 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

राजस्थान के अलवर में एक एएसआई (ASI) द्वारा ठेला संचालक और उसके बेटे की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में वसूली करने के लिए पहुंचा था. पैसे नहीं देने पर वह गल्ले से 5 हजार रुपये निकालने लगा. वहीं, जब दुकानदार और उसके बेटे ने विरोध किया तो एएसआई ने दोनों की पिटाई करने लगा. इस पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

दरअसल, अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई देवी सहाय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक ठेले वाले को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब एएसआई सिविल ड्रेस में वहां पहुंचा और पैसे देने को कहा, वहीं पैसे नहीं देने पर ठेलेवालों को हटाने को कहा.

यह भी पढ़ें: 10 साल बाद मायके से लौटी पत्नी, जमकर की पति की पिटाई, जीजा पर साली-साले ने भी किया हाथ साफ

पीड़ित कृष्ण सैनी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने जाने की बात कही तो एएसआई ने उनके बेटे आकाश को थप्पड़ मार दिया. साथ ही एएसआई ने ठेले के गल्ले से 5 हजार रुपये भी निकाल लिए. वहीं वीडियो सामने आने के बाद अन्य ठेलेवाले थाने पहुंचकर विरोध जताने लगे और आरोपी एएसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. फिलहाल एनईबी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. दुकानदार का बेटा आकाश एक निजी बैंक में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में यूनिट थर्ड के पद पर कार्यरत है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस संबंध में दुकानदारों द्वारा भी शिकायत दी गई है. वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement