राजस्थान के अलवर में एसीबी की टीम ने किशनगढ़बास थाने के ASI धारा सिंह मीणा और दलाल लल्लू को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है. एसीबी की टीम ने दलाल लल्लू खां की जेब से 5 हजार रुपये और धारा सिंह मीणा की जैकेट जेब से 25 हजार रुपये बरामद किए हैं. फिलहाल एसीबी के एएसपी पियूष दीक्षित के नेतृत्व में किशनगढ़बास थाने में कार्रवाई जारी है.
जानकारी के अनुसार, परिवादी सरफुदीन खान ने सोमवार को एसीबी में लिखित शिकायत दी थी कि किशनगढ़ बास थाने में भैंस चोरी के दर्ज हुए मुकदमे में साहबदीन को आरोपी बनाने की धमकी दी गई. इसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा दलाल लल्लू खां के जरिए एएसआई धारा सिंह से बात की. इसके बाद 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद मुकदमे में उनका नाम नहीं डालने की बात तय की गई.
घटना को लेकर एएसपी पियूष दीक्षित ने क्या बताया?
इस पूरे मामले के संबंध में एएसपी पियूष दीक्षित ने बताया कि खैरथल तिजारा के किशनगढ़ बास थाने में भैंस चोरी के मामले में नहीं फंसाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की राशि का वेरीफिकेशन करवाने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. थाने में ही 30, 000 की रिश्वत लेते हुए दोनों आरोपी दलाल और एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई जारी है.
संतोष शर्मा