राजस्थान में तेज रफ्तार थार का कहर! शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों को मारी टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत

राजस्थान के अलवर में दिल दहलाने वाली घटना हुई. यहां एक तेज रफ्तार थार सवार ने बाइक सवार 5 लोगों को टक्कर मार दी. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है.

Advertisement
एक ही परिवार के 4 लोग जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई. (Photo: Himanshu Sharma/ITG) एक ही परिवार के 4 लोग जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई. (Photo: Himanshu Sharma/ITG)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

अलवर के सदर थाना क्षेत्र के छठी मील के पास शनिवार देर शाम एक थार गाड़ी का कहर देखने को मिला. शादी समारोह से बाइक पर घर लौट रहे एक परिवार को थार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में महिला की भी मौत हो गई. इसके बाद सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 3 से बढ़कर 4 हो गई. घटना के बाद आरोपी थार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement

टक्कर के बाद कोई 500 मीटर तो कोई 100 मीटर दूर जाकर गिरा

एनआईए थाने के एएसआई बंसीलाल ने बताया कि नांगल खेड़ा निवासी महेंद्र उम्र 35 साल, अपनी पत्नी गुड्डी देवी उम्र 35 साल, बेटा पूर्वश उम्र 2 साल, भतीजी पायल उम्र 8 साल और खुशबू उम्र 4 साल के साथ चचेरे भाई मोहन के बेटे की शादी में शालीमार गए थे. रात 8 बजे सभी लोग बाइक से वापस गांव लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम के पब में मस्ती, फिर खौफनाक एक्सीडेंट... थार हादसे में खत्म हो गईं 5 जिंदगियां, मृतकों में जज की बेटी भी शामिल

तभी छठी मील के पास पीछे से आई तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही महेंद्र 200 मीटर दूर जाकर गिरे. जबकि पत्नी गुड्डी देवी 100 मीटर दूर उछलकर गिरी. बेटा और भतीजा भी हादसे के बाद दूर उछलकर गिरा. जबकि इस हादसे में छोटी बच्ची 500 मीटर दूर थार की छत पर जाकर गिरी.

Advertisement

बाइक पर सवार थे 5 लोग

हादसे के तुरंत बाद आरोपी थार चालक मौके पर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि बाइक पर पांच लोग सवार थे. इसमें से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर इकट्ठा हुए. हादसे से परिवार में शादी की खुशियां माता में बदल गईं. 

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे की जानकारी मिलते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मृतक परिवार के परिजनों से मिलने के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने कहा कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. गाड़ी की पहचान करके उसके मालिक को बुलाया गया है. साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement