अजमेर: बीच सड़क युवक पर स्टिक और धारदार हथियार से हमला

राजस्थान के अजमेर में पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
बीच सड़क युवक को पीटा. (Photo: Representational ) बीच सड़क युवक को पीटा. (Photo: Representational )

चंद्रशेखर शर्मा

  • अजमेर,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित पन्नीग्रान चौक में बीती शाम पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया. यहां घात लगाकर बैठे आधा दर्जन युवकों ने खादिम समुदाय के एक युवक पर बेसबॉल के डंडों, सरियों और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जान बचाने के लिए वह पास के गेस्ट हाउस में भागा, लेकिन हमलावरों ने वहां घुसकर उसे बेरहमी से पीटा. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर बेखौफ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार खादिम सैय्यद तालीब हुसैन चिश्ती शाम करीब 7 बजे अपने एक मेहमान को लेकर जा रहे थे. तभी पन्नीग्रान चौक स्थित मोहम्मदी गेस्ट हाउस के पास आरोपी इकबाल बालीवाला, जुनेद, नबील और अरबाज बालीवाला पहले से घात लगाकर खड़े थे. उन्होंने तालीब को देखते ही हमला बोल दिया. पीड़ित के हाथ, पैर, गले और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं. उसे लहूलुहान हालत में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: पिटबुल का युवक पर हमला, प्राइवेट पार्ट पर काटा, परिवार बोला- नहीं पता कहां से आया कुत्ता

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

हैरानी की बात यह रही कि जिस वक्त यह खूनी खेल चल रहा था, वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे. कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर डरा दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई है.

Advertisement

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच दरगाह क्षेत्र में स्थित एक दुकान को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने तालिब को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement