राजस्थान : बारात निकलने से पहले फटा सिलेंडर, 4 की मौत, दूल्हा सहित 60 लोग घायल

जोधपुर के भूंगरा गांव में शादी के दौरान गैस सिलेंडर फटने से करीब 60 लोग झुलस गए हैं. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल पहुंचे. घायलों को जोधपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. शेरगढ़ विधायक मीना कंवर भी घायलों को देखने हॉस्पिटल पहुंचीं.

Advertisement

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में बारात निकलने से पहले गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दूल्हा सहित 60 लोग बुरी तरह घायल हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आस-पास से पानी के टैंकर और बालोतरा के फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया.

फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, भूंगरा के रहने वाले सगत सिंह गोगादेव के बेटे की शादी गुरुवार को थी. शाम को बारात जानी थी. इसलिए घर पर मेहमानों के खाने के लिए हलवाई खाना बना रहा था.

Advertisement

इस दौरान सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया. देखते ही देखते आग की चपेट में आने से पांच सिलेंडर फट गए. पंडाल में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई लोग खाना खा रहे थे. वो भी आग में झुलस गए. 

लोगों को बचाने में दूल्हा हुआ घायल

इस दौरान लोगों की मदद करते हुए दूल्हा और उसके पिता भी घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने से घर की छतें भी गिर गई हैं. घायलों में महिलाएं-बच्चे भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल भी घटनास्थल पर पहुंचे.

वहीं, घायलों का हाल जानने के लिए शेरगढ़ की विधायक मीना कंवर भी अस्पताल पहुंची थी और घायलों का हालचाल जाना था. इस मामले में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया, "हादसे में 60 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. इसमें दो बच्चों समते चार लोगों की मौत हो गई है. घायलों को जोधपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement