छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक खाई में गिरा, पांच मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शुक्रवार तड़के एक बोरवेल खुदाई करने वाले ट्रक के खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. ट्रक मध्य प्रदेश से आ रहा था और कुल 9 लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों का इलाज जारी है.

Advertisement
बोरवेल खुदाई करने वाला ट्रक खाई में गिरा (Photo: AI-generated) बोरवेल खुदाई करने वाला ट्रक खाई में गिरा (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • कबीरधाम ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब बोरवेल खुदाई करने वाला एक ट्रक खाई में गिरकर पलट गया. हादसे की पुष्टि कबीरधाम के एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना कुंडुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाटा गांव के पास सुबह के समय हुई. पुलिस के अनुसार, यह वाहन पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से आ रहा था और उसमें कुल 9 लोग सवार थे. रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर एक छोटी खाई में जा गिरा और पलट गया.

Advertisement

हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दो और मजदूरों ने दम तोड़ दिया. शेष चार घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों के बयान लेकर जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने या ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement