गुजरात में मानसून की पहली बारिश ने भारी तबाही मचाई है, बोताद में एक परिवार के सात सदस्य पानी में बह गए, जिनमें से एक बचे सदस्य ने कहा, "सात लोग पानी में बह गए. सात में से भी चार के शव मिले हैं। तीन लोग अब तक नहीं मिले हैं."