हनीप्रीत गायब है, वो कहां है किसी को कुछ नहीं मालूम, हरियाणा के सिरसा से नेपाल तक हनीप्रीत की तलाश हो रही है. हरियाणा पुलिस का दावा है कि पिछले रविवार को उसे नेपाल के महेंद्र नगर में देखा गया. नेपाल की एक कार में वो तीन लोगों के साथ थी, उसे पोखरा में भी देखे जाने की बात कही जा रही है.