उत्तरकाशी के धराली में आई तबाही पर लगातार कवरेज जारी है. फ्लैश फ्लड और बादल फटने से धराली बाजार और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. कई मकान, लॉज, होटल और होमस्टे मलबे में जमींदोज हो गए हैं. पौराणिक कल्प केदार मंदिर भी प्रभावित हुआ है.